पत्नी के सामने दिखा रहा था बहादुरी, बर्फीली नदी में लगाई छलांग, पत्नी बनाती रह गई वीडियो, डूबकर गई जान
वीडियो बनाने का क्रेज कई बार लोगों को इस हद तक पहुंचा देता है कि उन्हें जान तक गंवानी पड़ जाती है। ऐसा ही एक व्यक्ति के साथ ही वह पत्नी के सामने बर्फीली नदी में कूदने की बहादुरी दिखाने का प्रयास कर रहा था।
38 साल के अलेक्जेंडर नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के सामने हिम्मत दिखाते हुए बर्फीली नदी में छलांग तो लगा दी, लेकिन इस प्रयास में उसकी जान ही चली गई। उसकी यूक्रेन में बर्फ से जमी चोर्टोमेलिक नदी में फंस कर मौत हो गई. गोता लगाने के कुछ ही सेकंड में डूब गया शख्स उस शख्स को बचाने के लिए उसके दोस्त भी सामने आए और बर्फ से जमी नदी में एक और छेद किया, लेकिन वह उसे बचा नहीं सके।
ये व्यक्ति शख्स अलेक्जेंडर के रूप में जाना जाता है, उसने पत्नी से अपना वीडियो बनाने के लिए कहा, जब वह रविवार को यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में आइस्ड-ओवर चोर्टोमेलिक नदी में कूदने जा रहा था। द मिरर के मुताबिक, यह स्टंट उस शख्स के लिए घातक साबित हुआ और उसे बचाने के लिए गोताखोरों की ओर से की गई कोशिशों के बावजूद भी वह डूब गया। लगभग -5C के तापमान में हुई घटना के एक दर्दनाक वीडियो में अलेक्जेंडर को अपनी पत्नी से बात करते हुए सुना जा सकता है। उसकी पत्नी ने कहा कि क्या तुम डरते नहीं हो, सान्या (अलेक्जेंडर)?”
इस पर, वह जवाब देता है कि वह नहीं डर रहा है। इसके बाद, उसने पूछा कि क्या तुम ठंडे नहीं हो? उसने उत्तर दिया नहींष फिर उसने पूछा कि क्या तुम्हारे पैर ठंडे नहीं हैं? वह जोर देकर कहता है- नहीं। उसने आगे कहा-हे भगवान, मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती, यह बहुत ठंडा है … ठंड है, हे भगवान, मुझे आशा है कि आप बीमार नहीं होंगे।
जैसे ही वह वीडियो बनाने लगती है, शख्स डूबने लगता है और नदी के गंदे पानी में गायब हो जाता है। वो डर गई और पास खड़े लोगों से मदद मांगती है और कहती है कि हे भगवान, मुझे नहीं पता कि क्या करना है। क्या मैं बचाने वालों को बुलाऊं? तभी कहीं से आवाज़ आती है-हां! उसका दोस्त बर्फ में जंजीर से एक और छेद करने की कोशिश करता है, लेकिन उसे बचाने में बहुत देर हो चुकी होती है। स्थानीय समाचार रिपोर्टों के अनुसार, सिकंदर बर्फ के नीचे फंसकर डूब गया। बचावकर्मियों ने नदी में डुबकी लगाई, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उसका शव अगले दिन 13 फीट की गहराई पर, तट से लगभग 70 फीट की दूरी पर मिला था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।