जूही चावला को 5 जी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बैंच से राहत, पिछले आदेश को किया रद्द, जुर्माने की राशि घटाई
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री जूही चावला के खिलाफ हाईकोर्ट की एकल पीठ की टिप्पणियों को कार्यवाही से निकाल दिया। साथ ही उन पर लगाए गए 20 लाख के जुर्माने को कम करके दो लाख कर दिया।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/01/juhi.png)
खंडपीठ ने जूही चावला की अपील को स्वीकार करते हुए एकल न्यायाधीश के 4 जून, 2021 के आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें चावला और दो अन्य के वाद को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया था कि यह वाद ”त्रुटिपूर्ण” है और इसे ”कानून का दुरुपयोग” करते हुए ”प्रचार पाने” के लिये दायर किया गया। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब जूही चावला को जुर्माने के तौर पर सिर्फ 2 लाख रुपये ही जमा करने होंगे और 18 लाख रुपये की बचत होगी।
वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट की एकल पीठ ने जूही चावला पर यह कहते हुए जुर्माना लगाया था कि उनकी याचिका तुच्छ है और पब्लिसिटी स्टंट के लिए दाखिल की गई थी। वहीं, पीठ ने बृहस्पतिवार को जूही चावला समेत अन्य अपीलकर्ताओं को यह राहत तब दी जब अदालत के समक्ष वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पेश हुई चावला ने महिलाओं और बच्चों के लिए दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएसएलएसए) के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की। इतना ही नहीं पीठ ने याचिका खारिज करते हुए एकल पीठ द्वारा चावला पर की गई प्रतिकूल टिप्पणियों को भी हटा दिया।
जानें- क्या है 5 जी तकनीक
5जी या फिफ्थ जेनरेशन, ब्रॉडबैंड सेल्युलर नेटवर्क की वह तकनीक है। 5जी सेलुलर तकनीक के माध्यम से देश में तेज और अधिक विश्वसनीय संचार होगा। 5जी के साथ डाटा नेटवर्क स्पीड 2-20 जीबी प्रति सेकेंड तक होने की उम्मीद है। 5 G मौजूदा 4जी से करीब 20 गुना अधिक तेज होगा। यह तेज स्पीड गति उच्च गुणवत्ता की वीडियो गुणवत्ता को स्ट्रीमिंग करने में ध्यान देने योग्य होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।