देखें वीडियोः उत्तरकाशी में जेपी नड्डा बोले-राहुल गांधी के दिखाने और खाने के दांत अलग
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तरकाशी जिले में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार किया। उन्होंने लोगों से मुलाकात की। बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव के प्रचार को धार देने के लिए उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उत्तरकाशी पहुंच कर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद कर की। जेपी नड्डा ने कहा कि वे ममता की प्रतीक थीं। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को वीर भूमि भी बताया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से सालाना पाांच लाख रुपये का इलाज किया जा रहा है। ये दुनिया की सबसे बड़ा हेल्थ योजना है।
उन्होंने ये भी कहा कि सैन्य धाम उत्तराखंड में बन रहा है। जेपी नड्डा ने कहा कि 15 लाख रुपये की व्यवस्था की पर्वत माला योजना के तहत हिमाचल और उत्तराखंड को बडा लाभ होगा। रोपवे का काम चल रहा है । रोपवे योजना पर्यटन, तीर्थाटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। आलवेदर रोड विकास का रास्ता है। जेपी नड्डा ने कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री विधानसभा के लिए भाजपा के अगले एक दशक के विकास का खाका है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब के मर्म को समझा और लाकडाउन में महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के खाते में धनराशि दी। उज्ज्वल गैस कनेक्शन से महिला सशक्तिकरण हुआ है। इसके बाद उन्होंने सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया और डोईवाला विधानसभा में जनसभा भी की।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।