यूपी, उत्तराखंड सहित कई राज्यो में चुनाव के संबंध में जेपी नड्डा ने बुलाई बैठक, बनाई जाएगी रणनीति
देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों यानी मिशन 2022 के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज 26 जून की सुबह 11 बजे बड़ी बैठक बुलाई है।

सूत्र बताते हैं कि देश में चल रही वैक्सीनेशन कैंपेन को लेकर सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बनाने की बात इस मीटिंग में हो सकती है। इसके अलावा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी मीटिंग में बात किए जाने की उम्मीद है।
हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के शीर्ष रणनीतिकारों के साथ तीन घंटे से ज्यादा मीटिंग की थी। इसमें भविष्य के लिए, सरकार और पार्टी की ताकत, कमजोरियों, अवसरों और खतरों को लेकर बातचीत हुई। इस बैठक में संभावित कैबिनेट प्लेसमेंट, आगामी विधानसभा चुनाव, कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई थी। मीटिंग में वरिष्ठ नेताओं ने हाल के दिनों में समस्या क्षेत्रों से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी थी।
कोरोना की दूसरी लहर में बिगड़ी छवि दुरुस्त करने पर होगा जोर
पिछले एक माह से लगातार भाजपा में बैठकों का दौर चल रहा है। इसके साथ ही जनता के बीच जाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। कोरोना की पहली लहर में जिस हिसाब से कार्यकर्ता घरों से निकले और लोगों की मदद की, वहीं दूसरी लहर में उनमें उत्साह नदारद रहा। साथ ही अस्पतालों की व्यवस्था, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर सहित अन्य मामलों की भाजपा सरकार की छवि भी बिगड़ी है। ऐसे में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में करीब एक माह पूर्व आरएसएस और भाजपा संगठन की बैठक भी हो चुकी है। इसमें भी लोगों के बीच जाने पर जोर दिया गया। इसके बाद से ही राष्ट्रीय नेता लगातार राज्यों के साथ बैठकें कर रहे हैं।