जियो ने बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के ग्राहकों को दी राहत

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम और बाढ़ से प्रभावित अपने ग्राहकों के लिए विशेष राहत उपाय लागू कर रहा है। यद्यपि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद जियो अधिकांश क्षेत्रों में आवश्यक कनेक्टिविटी प्रदान कर रहा है, कंपनी का मानना है कि आपातकालीन सेवाओं, संचार और महत्वपूर्ण अपडेट तक पहुँच सुनिश्चित करने में विश्वसनीय नेटवर्क की अहम भूमिका होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो के ग्राहक केंद्रित कदम
-प्रीपेड मोबाइल और जियोहोम ग्राहकों के लिए राहत। जिन ग्राहकों के प्लान इस सप्ताह समाप्त हो रहे हैं, उनकी वैधता स्वतः 3 दिनों के लिए बढ़ा दी जाएगी।
-मोबाइल उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के असीमित वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा उपलब्ध रहेगा।
-जियोहोम उपयोगकर्ताओं को भी उनके अंतिम वैध प्लान के 3 अतिरिक्त दिनों का लाभ मुफ्त में मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
-पोस्टपेड मोबाइल और जियोहोम ग्राहकों के लिए सुविधा। इन ग्राहकों को बिल भुगतान हेतु 3 दिनों की अतिरिक्त छूट अवधि दी जाएगी। ताकि उनकी सेवाएँ बिना किसी व्यवधान के जारी रहें।
-जियो की ऑन-ग्राउंड इंजीनियरिंग टीमें नेटवर्क की मजबूती बढ़ाने और मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।
-भारत के डिजिटल परिवर्तन में अग्रणी जियो, हर परिस्थिति में विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने और प्रभावित समुदायों का सहयोग करने के अपने संकल्प पर दृढ़ है। यह कदम “कनेक्टेड डिजिटल इंडिया” के विज़न के अनुरूप है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।