जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड को मिला ‘टेलीकॉम कंपनी ऑफ द ईयर’ का खिताब
जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) को एशियन टेलीकॉम अवार्ड्स 2024 में ‘टेलीकॉम कंपनी ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है। यह JPL की इनोवेशन यात्रा में एक मील का पत्थर है। यह सम्मान मरीना बे सैंड्स एक्सपो एंड कन्वेंशन सेंटर, सिंगापुर में प्रदान किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जेपीएल को दुनिया के सबसे बड़े 5जी स्टैंड-अलोन (SA) कोर नेटवर्क को तैनात करने की पहल के लिए सम्मानित किया गया। यह स्वदेशी विकास नवीन समाधानों के माध्यम से वैश्विक कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए तकनीकी कौशल और प्रतिबद्धता का उदाहरण देता है। यह उद्योग के लिए नए मानक स्थापित करते हुए, डिजिटल परिदृश्य को बदलने में जेपीएल की रणनीतिक दूरदर्शिता, इंजीनियरिंग क्षमताओं और नेतृत्व को दर्शाता ।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।