देहरादून में सात अगस्त को होगी जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता, जानिए क्यों है ये दिन खास

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सात अगस्त को जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग के साथ ही ओपन वर्ग को भी शामिल किया जा रहा है। सात अगस्त का दिन खास है। ऐसे में उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि भारत के महान खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में सात अगस्त 2021 को जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सभी भारतीयों का मस्तक विश्व में ऊंचा किया। इसी को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की भाँति एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार इसी दिन सात अगस्त 2025 को उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से जैवलिन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14, 16, 18, 20 के साथ ही ओपन वर्ग को शामिल किया जा रहा है। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के चौथे संस्करण का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में किया जाएगा। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन, फॉर्म के माध्यम से करने की अंतिम तिथि छह अगस्त 2025 है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे समाप्त होगी। इच्छुक खिलाड़ी सुबह 8:00 बजे स्पोर्ट्स कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागी अपने साथ ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट अपने साथ लेकर आएं। अगर कोई खिलाड़ी उपरोक्त डॉक्यूमेंट लेकर नहीं आया तो उसकी एंट्री रिजेक्ट कर दी जाएगी। साथ ही उसे बिब नंबर नहीं दिया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।