संडे में लीजिए संगीत का आनंद, देखें वीडियोः गढ़वाल में राइन घाटी की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया जौनसारी गीत
स्वागत फिल्म्स की ओर से आपके लिए गढ़वाल की राइन घाटी की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया जौनसारी गीत- सईना ध्याणी, आपके लिए प्रस्तुत है। इस गीत को राकेश दिलबर ने लिखा है।

स्वागत फिल्म्स की ओर से आपके लिए गढ़वाल की राइन घाटी की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया जौनसारी गीत- सईना ध्याणी, आपके लिए प्रस्तुत है। इस गीत को राकेश दिलबर ने लिखा है। बबलू भारती इसके गायक हैं। साथ ही रोहित मोडका ने संगीत दिया है। इसके प्रोडक्शन मैनेजर विजय नेगी हैं और निर्माता सुनिता शर्मा हैं। साथ ही निर्देशन बाबूराम शर्मा का है।