पुलिस लाइन देहरादून में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति, राज्यपाल और सीएम ने किया शुभारंभ
जन्माष्टमी पर्व पर उत्तराखंड के साथ ही देशभर में धूमधाम से मनाया गया। शाम को मंदिरों में झांकियां सजाई गई। लोगों की भीड़ इसे देखन के लिए देर रात तक उमड़ी रही। देहरादून पुलिस लाइन में देर रात तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, माता मंगला देवी, भोले महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड गायक हंसराज रघुवंशी तथा पांडवाज ग्रुप ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए झूमने पर किया मजबूर कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी। पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सभी प्रदेश वासियो को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी सभी दून वासियों को जन्माष्टमी के हार्दिक शुभकामनाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर राज्यपाल ले. जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बॉलीवुड भजन गायक हंसराज रघुवंशी, पाडवाज ग्रुप के संस्थापक निशांत डोभाल, नृत्यांगना इंस्टिट्यूट की कथक टीचर इला पंत, समर वैली स्कूल की डांस टीचर पूजा डंगवाल, गढ़वाली लोक गायिका पूनम सती को सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान मंच पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, राजपुर विधायक खजान दास भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।