जगदीप धनखड़ होंगे देश के नए उपराष्ट्रपति, मार्गरेट अल्वा को किया पराजित
एनडीए के प्रत्याशी और बंगाल के पूर्व गवर्नर जगदीप धनखड़ देश के अगले उप राष्ट्रपति होंगे। शनिवार को मतदान के बाद शाम 6 बजे मतगणना शुरू की गई। इसके बाद धनखड़ को निर्वाचित घोषित किया गया। जगदीप धनखड़ को 528 वोट और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले।15 वोट अवैध पाए गए। वहीं विपक्षी दलों में एकजुटता नहीं होने का खामियाजा मार्गरेट अल्वा को भुगतना पड़ा और उन्हें पराजय मिली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम को 5 बजे तक चला। उपराष्ट्रपति के चुनाव में 725 सांसदो ने मतदान किया किया। शनिवार को वोटिंग में करीब 93 प्रतिशत सांसदों ने वोट डाला, जबकि 55 सांसदों ने मतदान नहीं किया। इन 55 गैरहाजिर सांसदों में 34 टीएमसी, बीजेपी-सपा और शिवसेना के 2-2 और बसपा के एक सांसद शामिल हैं। 36 सांसदों वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फ़ैसला किया था, लेकिन शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और डिब्येन्दु अधिकारी ने मतदान किया। यानी टीएमसी 34 सांसदो ने मतदान नहीं किया। बीजेपी के दो सांसदों ने वोट नहीं डाला। इनमें सनी देओल और संजय धोत्रे राष्ट्रपति चुनाव में भी ये वोट नहीं डाल सके थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




