उत्तराखंड पहुंची इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा ढाई आखर प्रेम का, विभिन्न संगठनों के साथ यूआईएम ने भी की शिरकत
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की सांस्कृतिक यात्रा ढाई आखर प्रेम का, ने उत्तराखंड में प्रवेश कर लिया है। आज इस यात्रा का दूसरा दिन है। इस यात्रा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही उत्तराखंड इंसानियत मंच ने राष्ट्रीय सांस्कृतिक जत्थे ‘ढाई आखर प्रेम का’ में शामिल होकर आम नागरिकों से इस जत्थे का हिस्सा बनने की अपील की है। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की यह सांस्कृतिक यात्रा टिहरी जिले के मुनि की रेती से 31 अक्टूबर को शुरू हुई। दो नवंबर को रुड़की में इसका समापन होगा। यात्रा 28 सितंबर से 30 जनवरी तक देश के 22 राज्यों में निकाली जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में ढाई आखर प्रेम का जत्थे की शुरुआत मुनि की रेती से हुई। इस मौके पर उत्तराखंड इंसानियत मंच की ओर से कमला पंत ने शीशमझाड़ी के शहीद भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जत्थे को रवाना किया। पहले दिन यह सांस्कृतिक यात्रा शीशमझाड़ी से चंद्रेश्वर नगर होती हुई गंगा के किनारे विवेकानन्द स्मारक पर पहुंची। विवेकानन्द स्मारक से त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर गांधी जी के भजन के साथ यात्रा का पहला चरण पूरा हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड राज्य इप्टा के अध्यक्ष डॉ. वीके डोभाल जी ने सभी लोगों को ढाई आखर प्रेम यात्रा के बारे में बताया कि यह यात्रा क्यों और किस लिए निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य क्या है। डॉ. वी के डोभाल जी की बातें सुनकर लोगों ने यह कहा कि वो नफरत से दूर रहेंगे और बाकी लोगों को भी यह बताएंगे कि बिना किसी भेदभाव के आपस में मिलजुल कर रहे फिर चाहे कोई भी धर्म और जाति का हो। धर्मानन्द लखेड़ा, बी डी पांडे, विक्रम पुंडीर हरिओमपाली और कुलदीप मधवाल जी ने जनगीत गाए। कामला पन्त को डॉ. वी के डोभाल ने श्रम का प्रतीक गमछा भेंट किया। इप्टा सहारनपुर के रंगकर्मियों और जनसंवाद के सतीश धौलाखंडी ने भी जनगीत गाए। जिसे देखते हुए लोगों ने सभी कलाकारों ने साथ दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यात्रा शुरू होने से पहले जत्थे में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कमला पंत ने कहा कि आज जबकि धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने के लगातार प्रयास हो रहे हैं, ऐसे वक्त में समाज को जोड़ने में इस तरह की सांस्कृतिक यात्राएं बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अपील की कि हर इंसानियत पसंद नागरिक को प्रेम, बंधुत्व, समानता न्याय और मानवता के लिए इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरिद्वार में होगा यूआईएम का गठन
उत्तराखंड इंसानियत मंच की हरिद्वार इकाई का गठन जल्द किया जाएगा। प्रेस क्लब हरिद्वार में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित एक सम्मेलन में विभिन्न धर्मा के प्रतिनिधियों और उत्तराखंड इंसानियत मंच के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत के बाद यह फैसला किया गया। विविधता में एकता सम्मेलन के आयोजक आकाश ऋतुराज भारतीय ने बताया कि सभी धर्मों के प्रतिनिधियों और हरिद्वार के प्रगतिशील विचारधारा वाले संगठनों और व्यक्तियों के साथ बातचीत करके 14 नवंबर को बैठक बुलाकर इकाई के गठन का प्रयास किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस यात्रा में देहरादून इप्टा के अध्य्क्ष जे नंदन शर्मा, महामंत्री विक्रम सिंह पुंडीर, प्रदेश कार्यकारी सदस्य इप्टा असद अहमद, साहिबा, कैफ अंसारी, असद अली खान, नितिन छाया सिंह, अतुल गोयल, सचिन, नंदन पांडे, त्रिलोचन भट्ट, हरी नारायण, परमोद शर्मा, शिवकुमार भारद्वाज, जगदीश कुलियाल, प्रेमशंकर, राजभर, राय सिंह खद्री, कुंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में उत्तराखंड से लोग शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।