आइपीएल 2023 का शेड्यूल जारी, पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच, 12 स्थानों पर होगा टूर्नामेंट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल के संस्करण में उद्घाटन मुकाबला मार्च 31 को चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा। 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी के साथ ही आईपीएल ने एक तरह से अपने आगाज की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स भिड़ेंगे, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दो अप्रैल को डबल हेडर होगा। इस दिन राजस्थान का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। ध्यान दिला दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पिछले साल अपनी पहली ही भागीदारी में खिताब जीता था। इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले 12 जगह आयोजित किए जाएंगे। इस बार मुकाबले धर्मशाला और गुवाहाटी में भी आयोजित होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टूर्नामेंट के तहत 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे। देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी। पिछली बार गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। वह पहली बार आईपीएल में खेला था। उसने पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली थी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।