उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में असीमित यात्रियों को निमंत्रण देना सरकार की अक्षमता का उदाहरणः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड में आगामी चार धाम यात्रा के संबंध में प्रदेश सरकार का यह कहना की वो सभी यात्रियों को चार धाम यात्रा की अनुमति देगी, ये अपने आप में एक भ्रम पैदा करने वाला बयान है। यह सरकार की अक्षमता को दर्शाता है। उक्त बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले हर यात्री के रहने, खाने, दर्शन व सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। इसलिए चारों धामों में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और उनके ठहरने, भोजन व दर्शन की भार क्षमता का आंकलन करना भी जरूरी है। ऐसे में उतने ही यात्रियों को अनुमति देने का प्रबंध यात्रा का प्रबंधन देखने वाली एजेंसियों को तय करना चाहिए, जितने लोगों को परेशानी ना हो। साथ ही व ऑन लाइन व ऑफ लाइन पंजीकरण की संख्या का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एक तरफ ऑनलाइन और आफ लाइन पंजीकरण की व्यवस्था करना और दूसरी तरफ यह घोषणा करना कि किसी भी यात्री को रोका नहीं जाएगा, ये एक भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। पिछली यात्रा का जो अनुभव है उसमें अनेक स्थानों पर यात्रियों की भीड़ अनियंत्रित हो गई व कई स्थानों पर धक्का मुक्की हुई। इससे अव्यवस्था पैदा हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि सरकार को पूरी यात्रा सीजन का कलैंडर तैयार कर पर्यटक दिन अलग अलग धामों में यात्रियों की भार वाहन क्षमता के अनुसार यात्रियों की संख्या तय करनी चाहिए। साथ ही उसका विवरण सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने में अब तीन सप्ताह से भी कम का समय रह गया है, किन्तु सरकार की यात्रा संबंधी तैयारियां आधी अधूरी ही दिख रही हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।