अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: एसआरएचयू में योगासन प्रतियोगिता, राज्यभर से 125 ने किया प्रतिभाग, छह को स्वर्ण पदक

शुक्रवार को एसआरएचयू में आयोजित योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थापक डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान ने कहा कि युवाओं में योग को लेकर रूचि तो बढ़ रही है, लेकिन योग को सिर्फ योगासन तक ही सीमित रखा जा रहा है, जबकि योग एक समग्र विज्ञान है।
ये रहे पदक विजेता
हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज की विभागाध्यक्ष डॉ.सोमलता झा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के लिए 15 से 20 वर्ष, 21 से 25 वर्ष, 26 से 30 वर्ष के तीन आयु वर्ग बनाए गए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अंकित शर्मा व राहुल बलूनी ने बताया कि राज्यभर से करीब 25 शिक्षण व योग संस्थानों के 125 से ज्यादा योग साधक व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें 15-20 वर्ष के आयुवर्ग में निव्या पाल, दुर्गेश अमोली, 21 से 25 वर्ष आयु वर्ग में नीरज चौधरी, आकांक्षा राणा और 26 से 30 वर्ष आयुवर्ग में दीपक पोखरियाल व रश्मि ममगाईं ने स्वर्ण पदक जीता।
इस दौरान कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा, डॉ.कैथी, डॉ.डीसी धस्माना, डॉ.अनुराधा कुसुम, डॉ.विनीत महरोत्रा, डॉ.राम नारायण मिश्र, डॉ.अनविता सिंह, विजेंद्र द्विवेदी, पूजा थपलियाल, नीलम रावत आदि मौजूद रहे।
हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज (एचएसवाईएस) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
विश्वविद्यालय के एचएसवाईएस में आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र-छात्राएं योग साइंसेज व हॉलिस्टिक हेल्थ में पीजी डिप्लोमा व बीएससी कर सकते हैं। इसके अलावा योगा साइंसेज में एमएससी/ एमए भी प्रवेश जारी हैं।
करियर गाइडेंस के लिए एसआरएचयू में हेल्पलाइन
छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। ज्यादा जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.srhu.edu.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल admissions@srhu.edu.in या 0135-2471135, मोबाइल नंबर – +91-7055309532, 7055309533, 8194009631, 8194009632, 8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं।