अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदान तक लोगों ने किया योग, सीएम धामी ने आदि कैलाश में किया योगासन
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/06/dhami-9.png)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों ने योगासन किया। चाहे सरकारी संस्थान हों या फिर शिक्षण संस्थाएं। सामाजिक संगठन हों या फिर अन्य लोग। सबने समूह में एकत्र होकर योग दिवस को मनाने में अपनी भूमिका निभाई। साथ ही आज के दिन योग करने वालों के लिए एक संदेश ये भी है कि सिर्फ दिखावा करने और फोटो खिंचवाने के लिए योग तक सीमित ना रहें। इसे अपनी हर सुबह की आदत में शुमार करें। तभी आप निरोगी हो सकते हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/06/dhami1-2.png)
राजधानी देहरादून में एफआरआइ में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम में सुबह शामिल हुए। वहीं, ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए। उत्तराखंड में विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठन सोसाइटी की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में लोग स्वस्थ शरीर व मस्तिष्क के लिए योगासन किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने शासकीय आवास पर योग किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीआईटी यूनिवर्सिटी ने मनाया योग दिवस
देहरादून में डीआईटी यूनिवर्सिटी में सुबह 8:30 बजे से योगासन का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के चाणक्य हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर जी.टी. कुलकर्णी, SOPPHI के डीन और सिविल इंजीनियरिंग विभाग से डॉ. शुलंकी पाल के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिभागियों ने एक व्यापक योग प्रोटोकॉल अभ्यास के साथ शुरुआत की। इसके बाद प्राणायाम के सत्र और निर्देशित ध्यान के साथ विविध योग आसन की एक श्रृंखला हुई। छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने उत्साह का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का संचालन चीफ प्रॉक्टर डा. नवीन सिंघल ने किया। इस मौके पर डा नीरज सेठिया, डा विजय राना,डा मनोज भटनागर, डा प्रवीन कुमार, डा आंचल शर्मा आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नैनीताल में सभी थानों और पुलिस लाइन में योग शिविर आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारी, कर्मियों के लिए सभी थानों, पुलिस लाइन परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में पतंजलि योग प्रशिक्षक विमला उप्रेती व टीम ने पुलिस कर्मियों को योग और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सरस्वती विहार विकास समिति ने लगाए अलग अलग शिविर
देहरादून में सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के तत्वाधान में महिलाओं एवं पुरुषों ने प्रातः 5:00 बजे से 6:00 बजे तक योग किया। पुरुषों ने लिए शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार के प्रांगण में योग गुरु दीपक कुकशाल से योग क्रियाएं सीखी। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की महिलाओं ने सामुदायिक भवन सरस्वती विहार ब्लॉक ए में योग गुरु संगीता सेमवाल ने योगाभ्यास कराया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव गजेंद्र भंडारी सहित समिति के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।