ग्राफिक एरा में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू, 18 देश के वैज्ञानिकों का गणित के इंजीनियरिंग में उपयोग पर मंथन, 120 शोध पत्र प्रस्तुत
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में गणित के इंजीनियरिंग में उपयोग पर आधारित पांचवी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के पहले दिन आज जापान, ग्रीस, जर्मनी, नॉर्वे सहित भारत के नामी वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।

संगोष्ठी के पहले दिन हिरोशिमा यूनिवर्सिटी जापान की प्रोफेसर तदाशि दोही ने बाईवेरिएट क्यूमिलेटिव बाइनोमिएल ट्रायल प्रोसेस एण्ड इट्स एप्लिकेशन्स, जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी, पंतनगर के प्रोफेसर एस बी सिंह ने इम्पैक्ट आफ इन्सपैक्शन एण्ड मेनटेनैंस पॉलिसी ऑन कॉस्ट एण्ड एविलिएब्लिटी विषय पर ऑनलाइन माध्यम से अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया।
दूसरे सत्र में यामागुची यूनिवर्सिटी जापान के प्रोफेसर योशि नोबू टामूरा यूएस फाल्ट मोडिफिकेशन इन ओपन सोर्स साफ्टवेयर और यूनिवर्सिटी ऑफ दा एगिन, ग्रहा के प्रोफेसर एलियू कारा ग्रिगोरिएस अस रिलाएब्लिटी डिस्ट्रिब्यूशन विषय पर प्रस्तुति दी। तीसरे सत्र में जर्मनी डीएच यूनिवर्सिटैट डर डूंडीस्वर म्यूनचेन के प्रोफेसर स्आफेन वोल्फ गैंग पिकली यूएस सप्लाई चेन मैनेजमैण्ट इन इंटरनैशनल सिस्टम और वेस्टर्न नोर्वे यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड सांइसिस, नोर्वे के अजीत कुमार वर्मा ने फज्जी लॉजिक इन हेल्थ केयर सिस्टम्स में अपनी प्रस्तुति दी।
संगोष्ठी के संचालक प्रोफेसर डॉक्टर मांगेराम ने बताया की ग्राफिक एरा डीम्ड और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के गणित विभागों की इस संगोष्ठी में अमेरिका, ब्रिटेन, ताइवान, पोलैंड, नॉर्वे, रशिया, मैक्सिको, सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, सऊदी अरेबिया के वैज्ञानिक भी प्रतिभाग कर रहे हैं। संगोष्ठी में भारत और विश्व के कुल 135 संस्थान भाग ले रहे हैं। इस दो दिवसीय संगोष्ठी में 18 देशों और भारत के 21 राज्यों के वैज्ञानिक ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान कुल 172 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।