ग्राफिक एरा में अंतर्राष्ट्रीय एफडीपी शुरू, विशेषज्ञों ने तकनीकी पर दिया जोर

देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आतिथ्य शिक्षा और अनुसंधान में नवीन अभ्यास और रूझान विषय पर अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज से शुरू हो गया। इसमें शिक्षकों और विशेषज्ञों ने आतिथ्य प्रबंधन को तकनीकी से जोड़ने का आह्वान किया। यह प्रोग्राम एक सप्ताह तक चलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने शिक्षकों से कहा कि गेस्ट साइकोलाजी पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि उपभोक्ताओं की जरूरतो को अच्छे से जान पाएं। कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल विकास निगम की जनरल मैनेजर (प्रशासन) विप्रा त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड टूरिज्म को बढ़ावा देना जरूरी है। ताकि राज्य में बढ़ती पलायन समस्याओं से बचा जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गढ़वाल यूनिवर्सिटी की सीनियर प्रोफेसर डा. रश्मि डोढी ने शिक्षकों से युवाओं के साथ मिलकर कार्य करने को कहा। डा. रश्मि ने बताया कि पर्यावरण को नुकसान न हो यह ध्यान में रखते हुए बदलाव लाया जाये। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (उत्तराखंड चैप्टर) के चेयरमैन सुनील सिंह राणा ने शिक्षकों से कहा कि उत्तराखंड में अभी भी बहुत सी जगह हैं, जो अनएक्सप्लोर्ड हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि लोगों को उनके बारे में जानकरी नहीं है। इसके लिए छात्र व छात्राओं से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने और उन्हें आगे बढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम का आयोजन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेटिव डेवलपमेण्ट सेण्टर्स के सहयोग से किया। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक्स डा. संतोष एस सर्राफ, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के एचओडी प्रो. अमर प्रकाश डबराल, डा. रवीश कुकरेती, प्रोफेसर राकेश दानी, आकाश रावत और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।