Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 6, 2025

इंटरनेशनल कोर्ट का रूस को हमले बंद करने का आदेश, भारत के न्याायाधीश का रूस के खिलाफ वोट, अमेरिका ने दिए घातक हथियार

एक तरफ रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशल कोर्ट ने रूस को हमले बंद करने का आदेश सुनाया। रूस के खिलाफ वोट करने वालों में भारतीय न्यायाधीश भी हैं।

एक तरफ रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशल कोर्ट ने रूस को हमले बंद करने का आदेश सुनाया। रूस के खिलाफ वोट करने वालों में भारतीय न्यायाधीश भी हैं। युद्ध की खिलाफत कर रहे देशों में अमेरिका खुद ही यूक्रेन को घातक हथियाल दे रहा है। ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच विवाद और अधिक बढ़ता नजर आ रहा है।
संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ‘इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने बुधवार को रूस को यूक्रेन पर उसके हमलों बंद करने का आदेश देते हुए कहा कि यूक्रेन में रूस के बल प्रयोग को लेकर कोर्ट बेहद चिंतित है। पीठासीन न्यायाधीश जोन डोनोग्यू ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय और आईसीजे को बताया कि उन्होंने निर्णय लिया है कि 24 फरवरी को शुरू किए गए मिलिट्री ऑपरेशन को रूस तुरंत खत्म करे। न्यायमूर्ति डोनोग्यू ने हेग में हुई सुनवाई में कहा कि अदालत रूसी संघ द्वारा बल के प्रयोग के बारे में गहराई से चिंतित है, जो अंतरराष्ट्रीय कानून में बहुत गंभीर मुद्दों को उठाता है।
बता दें कि 24 फरवरी को रूस द्वारा किए गए यूक्रेन में हमले के कुछ दिनों बाद कीव ने मास्को को संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में घसीटा था। ICJ में भारत के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी ने भी रूस के खिलाफ अपना मतदान किया है। न्यायमूर्ति भंडारी को सरकार और विभिन्न मिशनों के समर्थन पर समय-समय पर आईसीजे में नामित किया गया था।
न्यायमूर्ति भंडारी ने रूस के खिलाफ मतदान किया है, हालांकि रूस-यूक्रेन मुद्दे पर उनका ये स्वतंत्र कदम अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की आधिकारिक स्थिति से अलग है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन-रूस मुद्दे पर मतदान से परहेज किया और इसके बजाय दोनों पक्षों से बातचीत पर ध्यान केंद्रित करने और शत्रुता समाप्त करने का आह्वान किया।
यूक्रेन ने रूस पर लगाया आरोप
यूक्रेन ने रूस पर यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुगांस्क क्षेत्रों में नरसंहार का झूठा आरोप लगाकर अपने युद्ध को सही ठहराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। कीव ने इसके बाद आईसीजे को अस्थायी उपाय करने के लिए कहा ताकि रूस को तुरंत सैन्य अभियानों को निलंबित करने का आदेश दिया जा सके।
यूक्रेन के प्रतिनिधि एंटोन कोरिनेविच ने पिछले हफ्ते आईसीजे को बताया कि रूस को रोका जाना चाहिए और इसे रोकने में अदालत की भूमिका बनती है। बुधवार को सुनवाई तब हुई जब यूक्रेन से छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या 30 लाख से ऊपर हो गई और रूसी सेना ने कीव में आवासीय भवनों पर हमले तेज कर दिए हैं।
उसी समय, कीव ने कहा कि वह चाहता है कि उसकी सुरक्षा की गारंटी अंतरराष्ट्रीय बलों द्वारा दी जाए, क्योंकि उसने ऑस्ट्रिया या स्वीडन की तुलना में तटस्थ स्थिति अपनाने के लिए रूस द्वारा थोपे गए प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। रूस ने 7 और 8 मार्च को सुनवाई को एक लिखित फाइलिंग में यह तर्क देते हुए खारिज कर दिया कि ICJ के पास अधिकार क्षेत्र नहीं था। क्योंकि कीव का अनुरोध 1948 के नरसंहार सम्मेलन के दायरे से बाहर हो गया है, जिस पर यह उनका मामला आधारित था। मास्को ने यूक्रेन में अपने बल प्रयोग को यह कहते हुए उचित ठहराया कि “वह आत्मरक्षा में काम कर रहा है। लेकिन ICJ ने फैसला सुनाया कि इस मामले में उसका अधिकार क्षेत्र है। जस्टिस डोनोग्यू ने कहा कि वर्तमान में ICJ के पास रूसी संघ के आरोपों की पुष्टि करने वाले सबूत नहीं है कि यूक्रेनी क्षेत्र पर नरसंहार किया गया है।
अमेरिका दे रहा है यूक्रेन को घातक हथियार
एक तरफ सारे देश रूस से युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं, वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका हथियारों के रूप में यूक्रेन की मदद कर रहा है। बुधवार को अमेरिका ने यूक्रेन को नई सुरक्षा सहायता और लंबी दूरी तक वार करने वाले हथियार देने का ऐलान किया है। अमेरिका की ओर से यूक्रेन को प्रदान की जा रही नई सुरक्षा सहायता में 800 एंटी-एयरक्राफ्ट, 9000 एंटी-आर्मर सिस्टम, 7,000 छोटे हथियार जैसे मशीन गन, शॉटगन और ग्रेनेड लॉन्चर, ड्रोन और अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं।
दी ये घातक मिसाइल
अमेरिका की ओर से यूक्रेन को S-300 जो कि लंबी दूरी की मिसाइल है वो दी जा रही है। एक सैन्य स्रोत के अनुसार ये एक पूरी तरह से स्वचालित, जमीन-आधारित रडार और मिसाइल लॉन्चर इकाई है। जो लंबी दूरी पर आने वाले कई हवाई खतरों को ट्रैक कर सकती है और नष्ट कर सकती है। यूक्रेन की सेना को पहले से ही एस-300 को कैसे संचालित करने की जानकारी है।
कामिकेज़ ड्रोन
वाशिंगटन यूक्रेन को 100 स्विचब्लेड ड्रोन देने वाला है। ये ड्रोन कैमरा से लैस हैं और ये किसी मिसाइल से कम नही हैं। ये ड्रोन लक्ष्य पर सटीकता के साथ हमला करने की क्षमता रखते हैं। इस ड्रोन की मदद से यूक्रेन की सेना आसानी से रूसी वाहनों और इकाइयों पर नजर रख सकेगी और हमला कर उन्हें नष्ट कर देगी।
विमान भेदी स्टिंगर्स
संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से 800 और स्टिंगर्स भी यूक्रेन को दिए जा रहा हैं। अमेरिका ने 1990 के दशक में रूसी हेलीकॉप्टरों को मार गिराने के लिए अफगान लड़ाकों को स्टिंगर्स प्रदान किए थे। वहीं यूक्रेन सेना ने रूसी हेलीकॉप्टरों, निचली उड़ान वाले फिक्स्ड-विंग अटैक एयरक्राफ्ट के खिलाफ इनका प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया है।
सेंट जेवलिन
अमेरिका की ओर से यूक्रेन को सेंट जेवलिन भी दिए जा रहे हैं। जो एक एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्‍चर है। एक एक तरह की भाला मिसाइल है। रूसी सेना का मुकालबल करने के लिए ये काफी मददगार है। अमेरिका पहले ही यूक्रेन को ‘सेंट जेवलिन’ दे चुका है और अब बाइडेन ने कहा कि वो यूक्रेन को 2,000 और भाला मिसाइल देगा।
बंदूकें, गोला बारूद, शरीर कवच
अमेरिका की ओर से 7,000 अन्य एंटी-आर्मर हथियार, हजारों मशीनगन, राइफल और ग्रेनेड लांचर, बॉडी आर्मर और हेलमेट भी यूक्रेन को दिए जा रहे हैं।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *