ग्राफिक एरा में गणितीय तकनीकों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, नई अवधारणाओं और तकनीक पर चर्चा
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग में गणितीय तकनीकों पर दो दिवसीय सातवीं अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश-विदेश के शिक्षाविदों, विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं ने इंजीनियरिंग व गणित के क्षेत्र में नई अवधारणाओं, सिद्धांतों और नवोन्मेषी गणित तकनीकों पर विचार विमर्श किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में गणित और इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चाएं की गई। वक्ताओं ने मॉडलिंग और विश्लेषण, मशीन लर्निंग आधारित कंडीशन मॉनिटरिंग, सर्कुलर इकोनामी, सप्लाई चैन मैनेजमेंट की नवीन विधियों, मल्टी वेरिएंट गुणवत्ता सुधार और एआई संचालित तकनीकों जैसे विषयों पर गहन मंथन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में हांगकांग, अमेरिका, ग्रीस, रूस, तुर्की समेत 7 देश के प्रतिभागियों ने भाग लेकर 106 शोध पत्र प्रस्तुत किए। 12 तकनीकी सत्रों में डाटा साइंस, बिग डाटा, उन्नत गणित, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक जैसे विविध विषयों पर शोध प्रस्तुत किया गए। इस सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर. भट्ट, इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के डीन डा. मांगेराम, सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के प्रो. मिन ज़ी, आईआईटी बॉम्बे के प्रो. इंद्रजीत मुखर्जी, नेशनल टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ एथेंस ग्रीस की प्रो. इलिया वोंटा, याशार यूनिवर्सिटी, तुर्की के प्रो. यिगित कज़ानचोग्लू, यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स, अमेरिका के प्रो. लियूडोंग शिंग, प्रोफेसर श्वेतांक अविकल समेत कई अन्य विश्वविद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




