Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 21, 2024

ग्राफिक एरा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनः खाद्यान्न सुरक्षा की रणनीति पर चर्चा

फूड प्रोसेसिंग पर आयोजित अतंर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने खाद्यान्न सुरक्षा की रणनीतियों पर चर्चा की। इस मौके पर आयोजित शोधपत्र पेपर प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा की पूजा भटनागर व एमेटी यूनिवर्सिटी पंजाब की प्रतिक्षा को प्रथम पुरूस्कार दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित इस सम्मेलन में जापान, आस्ट्रेलिया व रशिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। खाद्यान्न की सुरक्षा के लिए बॉयोमॉस हाइड्रजिनेशन, कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने, आनुवाशिंक रूप से संशोधित फसलों में रसायन की मात्रा जांचने, ईको फ्रैन्डली व ऊर्जा की बचत करने वाली तकनीकों के संवर्धन और सर्कुलर ईकोनामी कॉडल की मदद से भोजन की बर्बादी रोकने का सुझाव दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 18 शोधपत्र व 54 पोस्टर प्रस्तुत किए गए। सम्मेलन में आखिरी दिन आज शोधपत्र की श्रेणी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलाॅजी इन्टरप्रिन्योशिप एण्ड मैनेजमेण्ट, हरियाणा के हर्ष दधानीया ने दूसरा व ग्राफिक एरा के टेरिन जेम्स ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रेजेण्टेशन की विभिन्न श्रेणियों में छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार दिए गए। इसमें फूड प्रोसेसिंग में तकनीकी विकास थीम पर आधारित श्रेणी में प्रथम स्थान शूलिनी यूनिवर्सिटी, सोलन की मनीषा जोशी व दूसरा स्थान इप्शिता बोस ने हासिल किया। इसी श्रेणी में ग्राफिक एरा की आकांक्षा शर्मा तीसरे स्थान पर रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

खाद्य सुरक्षा में स्वास्थ, पोषण व नीतियों की श्रेणी में एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के अंकित कोहली ने बाजी मारी। इसी श्रेणी में दूसरा स्थान ग्राफिक एरा की रिचा भटोया व तीसरा स्थान शूलिनी यूनिवर्सिटी के एन्डेलकोच्यो एस्केज्यॉ ने हासिल किया। पोस्टर प्रेजेण्टेशन में भोजन व्यवस्था में नवाचार थीम की श्रेणी में पहला स्थान सीएसआईआर-केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, मैसूर की आकांक्षा दलाल को दिया गया। ग्राफिक एरा के कबारी कृष्णा बोहरा ने दूसरा व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी इन्टरप्रिन्योशिप एण्ड मैनेजमेंट की एलिस सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन डिपार्टमेण्ट ऑफ फूड साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी ने किया। संगोष्ठी में कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, एचओडी व संयोजक डा. विनोद कुमार, ओसाका सिटी यूनिवर्सिटी जापान के प्रो. काटसूयोशी निशीनारी, आईसीटी मुम्बई की डा. रेखा एस. सिंघल, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली के सलाहकार प्रो. आई. पी. पाण्डे, सह-संयोजक डा. संजय कुमार, आयोजन सचिव डा. बिन्दु नायक, डा. अरूण कुमार गुप्ता व भावना बिष्ट, संयुक्त सचिव डा. अंकिता डोभाल व डा. रवनीत कौर, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पीएचडी स्कॉलर्स और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *