ग्राफिक एरा में सिखाए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के गुर
देहरादून में ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, नए अवसरों और वैश्विक रोजगार कौशल के गुर सिखाए गए। मौका था ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की समझ देने के लिए सत्र का आयोजन। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर डीन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स डा. डी. आर. गंगोडकर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से खुलने वाले नए द्वारा छात्र-छात्राओं को न केवल ज्ञान देंगे, बल्कि उन्हें वैश्विक नेतृत्व की राह पर अग्रसर करेंगे। डा. एमपी सिंह ने कहा कि जब विभिन्न देशों के छात्र-छात्राएं एक साथ सीखते हैं तो वह विचारों को साझा कर भविष्य की मजबूत आर्थिक नींव रखते हैं। वियतनाम की एफपीटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हाई ने कहा कि आज की प्रबंधन शिक्षा तभी सार्थक है जब वह छात्रों को नवाचार की सोच, वैश्विक दृष्टि और अवसरों को सफलता में बदलने का साहस दे। सत्र में 80 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सत्र का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आफ मैनेजमेंट स्टडीज़ और वियतनाम की एफपीटी यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से किया। सत्र के दौरान मैनेजमेंट स्टडीज़ डिपार्टमेंट के एचओडी डा. नवनीत रावत, इंटरनेशनल अफेयर्स सेल के कोऑर्डिनेटर कार्तिकेय रैना के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो तभी खबर बायरल होगी। बस इतना ध्यान रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




