ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में इंटरनल हैकाथॉन, नई तकनीकों का प्रस्तुतिकरण
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने इंटरनल हैकाथॉन का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने इनोवेशन और प्रोटोटाईप प्रस्तुत किये। इस आंतरिक हैकाथॉन के दौरान प्रतिभागी परियोजनाओं पर प्रगति करने के लिए नई तकनीक, मानकों और व्यक्तिगत प्रोग्रामिंग शैलियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास के लिए प्रोत्साहित किया। स्मार्ट इण्डिया हैकाथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जो छात्रों को दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इसके जरिये उत्पाद, नवाचार परितंत्र और समस्या-समाहान के दृष्टिकोण का विकास किया जाता है। यह समारोह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कान्फ्रेन्स हाल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में डायरेक्टर टीबीआई डा. सचिन घई, डा. सचिन शर्मा और डा. योगेश भट्ट भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।