ग्राफिक एरा में मैनेजमेंट फेस्ट दक्षम 2023 में हुई रोचक प्रतियोगिताएं, 800 से ज्यादा छात्रों ने किया प्रतिभाग
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में रही प्रबंधकीय और तकनीकी कार्यक्रमों की धूम रही। विश्वविद्यालय ने दक्षम 2023- इंटर स्टेट मैनेजमेंट फेस्ट का आयोजन किया। इस फेस्ट का उद्देश्य छात्र छात्रों को ऐसा मंच प्रदान करना था जो उनके प्रबन्धन और इनोवेटिव मैनेजिरियल कौशल को बढ़ावा दे सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस फेस्ट में प्रदेश भर से 800 से ज्यादा छात्र-छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ) संजय जसोला ने कहा कि छात्रों को अनुशासन के साथ उन्हें प्रौद्योगिक और इनोवेटिव प्रबन्धकिय स्किल्स को सीखने पर जोर देना होगा। फेस्ट में सकम स्टॉप्पर, ब्रांड स्पार्क, स्किट इट, स्ट्रेस इंटरव्यू, पिक्चर वॉल जोन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ) संजय जसोला ने कहा की छात्रों को अनुशासन के साथ उन्हें प्रायोगिक और इनोवेटिव प्रबंधकीय स्किल्स को सीखने पर जोर देना होगा। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रो-वाईस चांसलर प्रो. (डॉ) आर. गौरी, मैनेजमेंट विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रूपा खन्ना, शिक्षक और छात्र-छात्रायें मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन ओएनजीसी और आंचल डेरी के सहयोग से किया गया। और कोका कोला ने रिफ्रेशमेंट पार्टनर की भूमिका निभाई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।