ग्राफिक एरा में 16 राज्यों के छात्र और छात्राओं का रोचक मुकाबला शुरू, 72 घंटे लगातार बैठकर खोजेंगे समाधान

ग्राफिक एरा ने ग्राफ- ए- थान नाम से इस वैज्ञानिक प्रतिभा से जुड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसके तहत उत्तराखंड समेत 16 राज्यों के छात्र-छात्राएं दुनिया के ज्वलंत समस्याओं का समाधान करने की कोशिशें में जुट गए हैं। यह छात्र- छात्राएं तीन दिन और तीन रातें यानि कि 72 घंटे लगातार प्रोटोटाइप तैयार करके अपनी प्रतिभा नुमायां करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज बुधवार आठ मई को यह प्रतियोगिता शुरू हो गई। 16 राज्यों की 80 से ज्यादा टीमों को इस मुकाबले के लिए चार तरह की समस्याएं अलग वर्ग बनाकर दी गई हैं। इनमें स्वास्थ्य, तकनीक, शिक्षा और अग्रणी तकनीकों से जुड़े क्षेत्रों की समस्याएं शामिल हैं। छात्र- छात्राओं को इनसे जुड़े सस्टेनेबल समाधान खोजने होंगे। दोपहर दो बजे उद्घाटन की औपचारिकता के बाद यह मुकाबला शुरू हुआ। इसमें युवाओं के खाने-पीने की व्यवस्था प्रतियोगिता स्तर पर की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अपना कौशल दिखाने के साथ ही समान विचारधारा रखने वाले लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला ने कहा की जिज्ञासु युवाओं में आसपास की समस्याओं को जानने व समझने की क्षमता ज्यादा होती है। वे नयी तकनीकों और कौशल से किसी भी समाज की बेहतरी में योगदान दे सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुकाबले में सबसे उपयोगी प्रोटोटाइप बनाने वाली टीमों को 1 लाख की इनामी राशि दी जाएगी। ग्राफिक एरा प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीमों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता भी देगा। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने किया। कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ. देवेश प्रताप सिंह, सरिश्मा डांगी, सुशांत चमोली, अन्य पदाधिकारी, शिक्षक- शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।