अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता, पुरुष वर्ग में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून बना चैंपियन
अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून चैंपियन बना। डीएवी महाविद्यालय की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में सोशल बलूनी स्कूल में किया गया। इसमें डीएवी महाविद्यालय ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता का शुभारंभ सोशल बलूनी स्कूल के प्राचार्य पंकज नौडियाल, डीएवी के खेल महासचिव डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के खेल निदेशक मोहित बिष्ट ने किया। प्रतियोगिता में चार महाविद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शुरुवात में बीएसएम कॉलेज को 57 किलोग्राम एवं 61 किलोग्राम मैच में 10 अंक क्रमशः प्राप्त हुए। बिरला कैंपस को 30 अंक प्राप्त हुए, एसजीआरआर को 10 अंक मिले। डीएवी महाविद्यालय देहरादून के नादर अली ने 70 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रतियोगिता जीती। हिमांशु ने 74 किलो की श्रेणी में जीत हासिल की। पवन और पीयूष ने 97 एवं 125 किलो शश्रेणी में जीत दर्ज की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीएवी पीजी कॉलेज ने 40 अंक हासिल करके प्रतियोगिता में अपना दबदबा दिखाते हुए चार गोल्ड मैडल अपने नाम किए। पुरस्कार वितरण खेल महासचिव डॉ जसविंदर सिंह गोगी एवं सोशल बलूनी स्कूल के प्राचार्य पंकज नौडियाल ने किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय ऑब्ज़र्वर मोहित बिष्ट, अनिल पाल, डॉ शिखा नागलिया, डॉ ज्योति सेनगर, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. हरप्रीत कौर, दिनेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।