अपने किये पर पछताने की बजाय दूसरो पर तोहमत लगा रही कांग्रेस
उत्तराखंड भाजपा ने कहा कि यमुना नदी, दून वैली को रेड जोन से ऑरेंज जोन मे करने की जानकारी को लेकर कांग्रेस ढोंग कर रही है। जब यह परिवर्तन हुआ तब उसने इस पर कोई आपत्ति नही की। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार मे घपले और घोटाले होते रहे और जिम्मेदार आँख बन्द कर नाटक करते रहे और अब सरकार को बदनाम करने का खेल चल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि आज कांग्रेस कि स्थिति यह है कि वह तथ्यों से परे बात कर रही है। साथ ही वह अपने ही बुने जाल मे उलझ रही है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र यमुना नदी, दून वैली क्षेत्र जहां एनजीटी की ओर से जीएमवीएन के दो खनन के लॉट सहित एक अन्य क्रशर पर रोक लगाई है, उस दून वैली क्षेत्र में 1 फ़रवरी 1989 से रेड जोन में होने कारण भारत सरकार से इंडस्ट्री एवं माइनिंग पर प्रतिबंधित था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सात मार्च 2016 को केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा इसे ओरेंज जोन घोषित कर दिया गया है । साथ ही सुनिक्षित किया कि भविष्य में तय नियमों का परिपालन राज्य सरकार द्वारा कराया जाएगा । यहां गौरतलब है उस समय राज्य की कांग्रेस सरकार को इस पर कोई आपत्ति नही थी । आगे इसी आधार पर 6 जनवरी 2020 को दून वैली नोटिफिकेशन को मोडीफाई किया गया। कुछ पक्षो ने एनजीटी को भ्रामक व अधूरी जानकारी दी, जिसके चलते दून घाटी में खनन पर तात्कालिक रोक लगी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि एनजीटी में शिकायत की गई कि क्रेशर ने अनुमति को लेकर नियमों का उल्लंघन किया है। हकीकत यह है कि राज्य सरकार के तय नॉर्म्स के अनुसार ही क्रेशर संचालित किया जा रहा था और न ही पट्टे का किसी तरह का ट्रांसफर हुआ है। लिहाजा अलग से दोबारा एनजीटी से अनुमति की जरूरत नही थी। गलत व अधूरी जानकारी देने के चलते मिले स्टे को लेकर कांग्रेस द्वारा इस तरह का वातावरण बनाया जा रहा है, जिससे सरकार की छवि खराब हो और बाहरी खनन माफियाओं को बढ़ावा मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसी घाटी में यमुना नदी के दूसरी और हिमाचल में बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है और नदी के इस तरफ हमारे क्षेत्र में लगातार राज्य के राजस्व और निर्माण कामों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह की कानूनी अड़चने डाली जा रही है। ताकि निर्माण के लिए कच्चे माल की आपूर्ति राज्य के बाहर बैठे उनके हितचिंतकों के माध्यम से हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चौहान ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा मे कार्य कर रही है। परीक्षाएं समय पर होगी जिससे युवाओं के मनोबल पर बुरा असर नही पड़ेगा। दूसरी और मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नकल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। कांग्रेस काल मे हुए घपले घोटालों की परतें उखड़ कर निकल रही हैं और इससे कांग्रेसी बेचैन है। आज भर्ती के घोटालेबाज जेल जा रहे हैं तो कांग्रेस परेशान है। क्योंकि उनकी परंपरा मामलों को दबाने की रही। वहीं, भाजपा के एजेंडे मे भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।