यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक की जांच के बजाय नकल जेहाद का राग अलाप रही सरकार, कांग्रेस 26 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शनः धस्माना

उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमले करने में कोई नरमी नहीं बरतना चाहती है। ऐसे में कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखने का निर्णय किया है। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस 26 सितंबर को पेपर लीक के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक के मामले में आक्रोशित राज्य का नौजवान आज सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार का रवैया अटपटा लग रहा है। नकल और पेपर लीक की जांच करने की बजाय सरकार अब नकल जेहाद का राग अलाप रही है। भाजपा सरकार के साथ ही भाजपा के लोग अब नकल माफिया और पेपर लीक के तंत्र को नकल जेहाद का नाम दे रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि ये लोग ये भी बता दें कि पूर्व में नकल और पेपर लीक के मामले में जो बीजेपी के नेता गिरफ्तार हुए और जेल में हैं, उनके लिए क्या नाम दोगे। अपराधी का कोई धर्म और जाति नहीं होती, ऐसे में सभी को सजा मिलनी चाहिए। ये काम किसी बड़े के संरक्षण में नहीं हो सकता है। ऐसे में यदि सरकार ईमानदार है तो मामले की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है। आज पूरा प्रदेश यह सच्चाई जान गया है कि नकल माफिया को पीछे से सत्ताधारी भाजपा संरक्षण दे रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः यूकेएसएसएससी पेपर लीक, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, पुलिस ने बॉबी पवार को हिरासत में लिया, कांग्रेस नेता धस्माना ने सरकार से पूछे सवाल
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग कांग्रेस की ओर से पेपर लीक वाले दिन से की जा रही है। अब इस मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशानुसार आगामी 26 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर धरना आयोजित करेगें। इस धरने के दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजेंगे। अगर सरकार ने तत्काल सीबीआई जांच की संस्तुति केंद्र को नहीं भेजी तो पार्टी मुख्यमंत्री आवास व राजभवन कूच करेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ध्यान रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।