दिवाली से पहले महंगाई का झटका, बढ़ा दिए एलपीजी सिलेंडर के दाम, देखें प्रमुख शहरों में कितने का सिलेंडर
त्योहारी सीजन में भी तेल कंपनियां लोगों को राहत देने के मूड में नहीं है। एक बार फिर से रसोई गैस के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में सौ रुपये से ज्यादा का इजाफा कर दिया गया है। यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने लोगों को तगड़ा झटका देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1731.50 रुपये पर आ गए थे। वहीं, आज देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है और आज से ही एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। गैस के ये दाम 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए हैं। इसका खास तौर पर असर खाने-पीने की इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट कारोबार पर ज्यादा देखा जाएगा। बाहर खाना-पीना आपके लिए महंगा होने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रमुख शहरों में 19 किलो के सिलेंडर के दाम
आज एक नवंबर से दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस आज से 101.50 रुपये महंगी हो गई है। ऐसे में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़कर 1833 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं। इससे पिछले महीने एक अक्टूबर को ये 1731.50 रुपये पर थे। कोलकाता में रसोई गैस के दाम 103.50 रुपये बढ़ गए हैं और ये 1943 रुपये पर आ गए हैं। पिछले महीने इसके रेट 1839.50 रुपये पर थे। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1785.50 रुपये पर आ गए हैं और ये 101.50 रुपये महंगा हुआ है। अक्टूबर में इसके रेट 1684 रुपये पर थे। चेन्नई में गैस सिलेंडर के दाम 1999.50 रुपये पर आ गए हैं। ये 101.50 रुपये बढ़ गए हैं। अक्टूबर में इसके रेट 1898 रुपये पर थे। देहरादून में 1780 रुपये से बढ़कर 1881.50 रुपये हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में नहीं हुआ कोई बदलाव
राहत की बात ये है कि एक नवंबर को 14.2 किग्रा के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज नहीं किया गया है। ये पुराने रेट पर बरकरार हैंय़ देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों को देखें तो दिल्ली में 14.20 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में और देहरादून में 922 रुपये में मिल रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।