महंगाई का फिर से झटका, मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, एक साल में चौथी बार कीमतों में वृद्धि

मदर डेयरी ने टोकन मिल्क की कीमतों को 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति लीटर कर दी है। कीमतें आज यानी सोमवार से प्रभावी हो गई हैं। ये कीमतें बढ़ने का सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर वालों पर पड़ेगा। क्योंकि मदर डेयरी कंपनी दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा मिल्क सप्लाई करने वाली कंपनियों में से एक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साल में चौथी बार बढ़ाए दूध के दाम
इस साल मदर डेयरी ने ये चौथी बार अपने दूध के दाम बढ़ाए हैं। 16 अक्टूबर को इसने दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अन्य शहरों मेंगाय के दूध के साथ फुल क्रीम दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। इससे पहले मार्च और अगस्त में भी मदर डेयरी ने अपने मिल्क पैकेट्स के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।