हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित, जूंबा सत्र में जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के ऑडिटोरियम में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. विक्रम सहाय ने बीबीए, बीकॉम आनर्स व एमबीए में प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का फोकस अभ्यर्थी के सर्वांगीण विकास पर रहेगा। उन्होनें छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों व गौरवमयी इतिहास के बारे जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य अतिथि विप्रो के एचआर हेड अरविन्द चौहान ने मैनेजमेंट के छात्रों को सफल होने के लिए टाईम मैनेजमेंट, अनुशासन व संकल्प शक्ति जैसे गुणों को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने इंडस्ट्री की मैनेजमेंट के छात्रों से अपेक्षा व उनके चयन करने के तरीके व वांछित योग्यता के बारे में भी जानकारी दी। मंजू नौटियाल ने सॉफ्ट स्किल्स व पॉवर डेसिंग के बारे में जानकारी देते हुये कहा कैसे इसके इस्तेमाल से अपने व्यक्तित्व में इजाफा किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा नॉक आउट एकेडमी के सदस्य निहाल सिंह, गगन सैन और शुभम ने जूंबा सत्र का आयोजन किया। इसमें छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी सदस्य भी जमकर थिरके। छात्र-छात्राओं को मैनेजमेंट प्रोग्राम, एग्जामिनेशन व ग्रेडिंग सिस्टम, स्टूडेंट काउंसिल व क्लब, लाइब्रेरी, स्पोटर्स, प्लेसमेंट, इंटर्नशिप के साथ एंटी रैगिंग पॉलिसी की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. सोम आदित्य जुयाल, एकता राव, डॉ. सोनम भदौरिया, डॉ. रवीन्द्र शर्मा, डॉ. श्वेता सेठी, अमर साठे, डॉ. रजत डिमरी, उपेन्द्र सक्सेना, आलिन अली, डॉ. सौरभ जोशी, दलबीर सिंह, फरहान खान आदि उपस्थित थे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।