Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 6, 2025

ग्राफिक एरा के पत्रकारिता विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम, टेक्नोलॉजी ने मीडिया की नई परिभाषा बनायी

उत्तराखंड के देहरादून में ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के नए सत्र के इंडक्शन के दिन आज छात्रों का मीडिया इंडस्ट्री के एक्सपर्ट और विभाग के शिक्षकों के साथ इंटरेक्शन हुआ। विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित आगाज इंडक्शन कार्यक्रम में पत्रकार और मीडिया प्रोफेशनल बनने के इच्छुक छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी ने मीडिया इंडस्ट्री में पिछले दो दशकों में आए बदलाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और टेक्नोलॉजी ने मीडिया की नई परिभाषा गढ़ दी है ना केवल कंटेंट बल्कि प्रोडक्शन के साथ-साथ डिस्टर्ब नेशन में भी क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। न्यूज कंसम्पशन के पैटर्न भी पहले जैसा नहीं रहा। आज पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं के सामने मीडिया के प्लेटफार्म अधिक है लेकिन कंपटीशन उससे अधिक है इसलिए जरूरी है कि सिलेबस के साथ-साथ खुद को बाजार के साथ, टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करना, कम से कम 3 भाषाओं पर कमांड रखना, जिनमें कंप्यूटर की लैंग्वेज जैसे पाइथन की समझ जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

विभाग के प्रोफेसर और निदेशक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोफेसर सुभाष गुप्ता ने कहा कि एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए एक अच्छा इंसान होना जरूरी है अगर पत्रकार लोगों और घटनाओं के प्रति संवेदनशील होगा तभी उसके काम की अहमियत होती है सच्चाई और फैक्ट मीडिया में आपकी एक अलग पहचान बनाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफल पवन नेगी ने विश्व मीडिया खासकर फोटोग्राफर्स की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फोटोग्राफी में इमोशंस व जनून होना जरूरी है हर प्रोफेशनल कार्य करते वक्त आप कुछ नया सीखते हैं और अभ्यास से कौशल निखरता है। फोटो एसाइनमेण्ट के दौरान आपको अपना पसंद किया हुआ विषय एक दिन में नहीं मिलता तो निराश नहीं होना लगातार लक्ष्य का पीछा करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही उन्होंने वन्य जीवन पर आधारित अपनी फोटोज्, प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर विभाग अध्यक्ष विक्रम रौतेला, नवनीत गौरोला, डा. हिमानी बिंजोला, संदीप भट्ट, डॉ. ताहा सिद्दकी, आकृति, विपुल तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए। सीनियर छात्र छात्राओं ने फ्रेशर्स के लिए रोचक एक्टिविटीज जैसे चिट गेम्ज, दम सराज और पासिंग द पार्सल जैसे करवाई, जिसमें छात्र छात्राओं ने उल्लास के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन विदुषी नेगी ने किया।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *