वाशिंगटन पहुंचे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, क्वाड सम्मेलन में लेंगे भाग, जो बाइडेन से होगी द्विपक्षीय वार्ता
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन पहुंच गए हैं। वह क्वाड के पहले सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।

बुधवार को अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे। जहां मौजूद भारतीय अमेरिकियों ने हल्की बारिश के बीच भारतीय ध्वज लहराते हुए उनका स्वागत किया। स्वागत में उनके नाम के नारे लगाए। वहां सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी प्रधान मंत्री के स्वागत के लिए एंड्रयूज ज्वाइंट एयरफोर्स बेस पर जमा हुए थे। हवाई अड्डे पर जो बाइडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी की अगवानी की।
2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से 7वीं बार अमेरिका की यात्रा कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा अमेरिका के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति बाइडेन के साथ अपनी बैठक में वह भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। साथ ही पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
इस यात्रा में प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित विश्व के अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को भी संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह अमेरिका के लिए रवाना हुए थे।
बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेता पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने बैठ कर वार्ता करेंगे। अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव पर प्रधानमंत्री वाशिंगटन के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 24 सितंबर की शाम न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। जहां वह अगले दिन यूएनजीए के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि-मैं अपनी यात्रा का समापन संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने एक भाषण के साथ करूंगा, जिसमें वैश्विक चुनौतियां खासकर कोविड-19 महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।