भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को अमीरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वह विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को अमीरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वह विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फॉर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार ये जानकारी दी गई है। 60 वर्षीय बिजनेस टाइकून की नेट वर्थ गुरुवार को 115.5 बिलियन डॉलर हो गई। इस कारण 104.6 डॉलर नेट वर्थ वाले बिल गेट्स लिस्ट में नीचे खिसक गए। बता दें कि 90 बिलियन डॉलर नेट वोर्थ के साथ मुकेश अंबानी उक्त लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं। वहीं, टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क 235.8 बिलियन डॉलर नेट वोर्थ के के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं। इन दिनों वह जो ट्विटर खरीदने की अपनी एक डील को तोड़ने के बाद विवादों में घिरे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि गौतम अडानी छोटे कमोडिटी के व्यवसाय को बंदरगाहों, खानों और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में फैला कर एक बड़े समूह में बदलने के लिए प्रसिद्ध हैं। अडानी समूह के कुछ लिस्टेड शेयरों ने पिछले दो सालों में 600 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है, जो कि ग्रीन एनर्जी और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उनके प्लानिंग के लिए बूस्ट है। चूंकि पीएम मोदी 2.9 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और 2070 तक भारत को जीरो-कार्बन स्टेट बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की ओर कार्य कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग ने हाल ही में ये रिपोर्ट दी थी, जब गौतम अडानी ने अंबानी को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में पछाड़ दिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।