एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कोहली की वापसी, पांच खिलाड़ियों के विश्वकप खेलने का सपना ध्वस्त, बुमराह हुए बाहर

बता दें कि एशिया कप के लिए टीम का चयन करने वाले चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द था कि वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कैसे टीम में फिट करें। अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव सभी के शानदार प्रदर्शन के बाद अब चयनकर्ताओं को ध्यान से 15 सदस्यीय टीम चुननी थी। अमेरिका में सोमवार सुबह के समय मीटिंग हुई। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा वर्चुअल रूप से इसमें शामिल हुए। चयनकर्ता बाद में मुंबई में मिलेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारतीय टीम
रोहित (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार, पंत, दीपक, दिनेश कार्तिक, हार्दिक, जडेजा, आर अश्विन, चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
बैक-अप: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन पांच खिलाड़ियों के विश्वकप खेलने की संभावना पर चोट
ऐसा माना जा रहा है कि अब जो खिलाड़ी एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं, उन्हीं को वर्ल्डकप के प्लान में माना जाए। ऐसे में पांच खिलाड़ियों को उनकी आगे की संभावनाओं को गहरी चोट लगी है। इनमें ईशान किशन को वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, श्रेयस अय्यर को हालांकि टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन उनको स्टैंडबाय में रखा गया है। इसका मतलब वे भी टी20 की टीम में अभी भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। संजू सैमसन की तरफ अब शायद भारतीय टीम नहीं देख रही है। अक्षर पटेल को भी 15 खिलाड़ियों की टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, कुलदीप यादव को भी शायद अब टी20 वर्ल्डकप टीम में चुने जाने की संभावना कम ही है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।