इंडियन प्लान संस्था ने उत्तराखंड की प्रतिभाओं को किया सम्मानित, जानिए सम्मानित होने वालों के नाम
इंडियन प्लान संस्था की ओर से देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के जरिये देवभूमि उत्तरखंड में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान पर उत्तराखंड की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम राजपुर रोड स्थित आर्यनगर में रुलेक के सभागार में आयोजित किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित
समारोह में रोगी सेवा के रूप में दंतचिकित्सक डॉ नितेंद्र डंगवाल, आतिथ्य सेवा के क्षेत्र में राम प्रवेश, टेक्नोलॉजी जागरूकता के क्षेत्र में वरदानकर सिन्हा, स्वस्थ के क्षेत्र में तुषार गाबा, कौशल विकास के क्षेत्र में आरती सक्सैना, संस्कारित शिक्षा के क्षेत्र में रविंद्र सैनी, सूचना के अधिकार के माध्यम से जागरूकता के क्षेत्र में यज्ञ भूषण शर्मा, समाजसेवी संस्थाओं के प्रेरक अवधेश कौशल, विधिक सेवा जागरूकता के क्षेत्र में हरिशंकर सैनी, शिक्षा की जागरूकता के क्षेत्र में अवधेश शर्मा तथा 124 बार रक्तदान करने तथा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभाओं को सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए अतिथियों ने उनके और अधिक उज्जवल यशस्वी भविष्य की कामना की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं देहरादून नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए सम्मानित प्रतिभाओं से भी हमारे देहरादून को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने में सहयोग की अपेक्षा की। समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत इंडियान प्लान के मुख्य संयोजक सुधीर शर्मा ने किया।
विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने अपने संघर्षमयी जीवन का वृतांत प्रस्तुत करते हुए कहा कि सफलता एक दम नहीं आती। सफलता के लिए भारी संघर्ष करना पड़ता है।
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ बीकेएस संजय ने कहा कि यदि लगन पक्की हो और ध्येय स्पष्ट हो तो आप मंजिल को पा सकते हैं। डॉ. संजय ने सभी सम्मानित महानुभाव का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी ।
समारोह का संचालन दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी योगेश अग्रवाल ने किया। आयोजन में सुधीर शर्मा, पंकज आर्य, मोनिका, संस्कार भारती उत्तराखंड के महामंत्री संगठन रोशनलाल अग्रवाल, मां योगमाया माता मंदिर ट्रस्ट खूडबुडा मौहल्ला देहरादून के मुख्य ट्रस्टी मोती दीवान उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।