पेट्रोल पंप्स समेत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की 7200 साइट्स जियो के सॉल्युशन्स से जुड़ेंगी

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड की एंटरप्राइज शाखा 5 साल की अवधि के लिए इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट्स पर SD-WAN (सॉफ्टवेयर डिफाइंड वाइड एरिया नेटवर्क) की तैनाती और प्रबंधन का काम करेगी। इस पर बात करते हुए प्रतीक पशिन, हेड एंटरप्राइज, रिलायंस जियो ने कहा कि इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए आईओसीएल द्वारा चुना जाना जियो के लिए गर्व की बात है। वास्तव में यह भारत में किसी भी उद्योग के साथ-साथ पूरे एशिया में तेल और गैस उद्योग में SD-WAN सॉल्युशन की सबसे बड़ी तैनाती में से एक होगी। (खबर जारी, अगले पैरे पर देखिए)
वर्तमान में समाधान की तैनाती एक एडवांस फेज में है जिसमें 2,000+ रिटेल आउटलेट पहले से ही जियो के एसडी-वैन सेटअप में शामिल हैं। सरकारी महकमों, बैंकों, बड़े और छोटे व्यवसायों के लिए विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों, कार्यालयों, कारखानों और गोदामों में जियो ने हजारों WAN लिंक तैनात किए हैं। इन हजारों लिंक से मिले अनुभव से ही जियो एक बेहतर उत्पाद और मजबूत प्रोसेस बनाने में कामयाब हुआ है। इंडियन ऑयल से मिला कॉन्ट्रैक्ट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।