विदेश में भारतीय पत्रकारों की हुई उपेक्षा, नहीं जाने दिया कार्यक्रम स्थल तक, पीएम बोले-ओह माई गॉड, वीडियो हुआ वायरल
प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोप यात्रा के दौरान लगातार आधिकारिक बैठकों के साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया। बर्लिन में एक सभा को संबोधित करने के बाद जब पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल से बाहर निकले तो वहां भारतीय पत्रकार खड़े थे।
इंडिया टुडे के मुताबिक बर्लिन में एक सभा को संबोधित करने के बाद जब मोदी बाहर निकले तो भारतीय पत्रकार उनसे सवाल-जवाब करने के लिए आगे बढ़े। कार्यक्रम से बाहर निकलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां खड़े भारतीय पत्रकारों से सवाल किया-आप लोग बाहर ही थे, अंदर आने की इजाजत नहीं थी? इसके जवाब में पत्रकारों ने कहा कि-सर हमें अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई। इस पर मोदी ने आश्चर्य जताते हुए कहा-ओह माय गॉड। मैं पूछूंगा कि ऐसा कैसे हो गया। हालांकि पत्रकार प्रधानमंत्री से और सवाल करना चाहते थे, कार्यक्रम को लेकर उनसे पूछना चाह रहे थे, लेकिन पीएम मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया और वह आगे बढ़ गए।
भक्तों का मिला नया नारा:-
“Oh My God”RSS/BJP HQ में चारों तरफ Confusion की लहर, “हम बोले तो बोले क्या, करें तो करें क्या”?
pic.twitter.com/NyCF31a00U— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 4, 2022
कांग्रेस नेता वी श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि-टेलीप्रॉम्प्टर के बिना जीवन! फिर इसी वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि- भक्तों का मिला नया नारा। “Oh My God” RSS/BJP HQ में चारों तरफ Confusion की लहर। हम बोले तो बोले क्या, करें तो करें क्या? कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने इस वीडियो के साथ कमेंट किया कि- भारत में जय श्री राम विदेश में ओह माय गॉड। राज पुरी नाम के यूजर ने लिखा कि बिना स्क्रिप्ट के बस यही याद आता है। स्क्रिप्ट रहता तो “हे राम” निकलता। रोहित जैन नाम के यूजर ने लिखा कि मोदी जी बिना प्रोमोटर के एक दम से गोलमाल का तुषार कपूर हो जाते हैं। श्यामलाल मुखी नाम के यूजर ने लिखा कि मोदी जी यूरोप में भी चुनाव लड़ने वाले हैं क्या?
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।