टोक्यो ओलंपिकः डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना को हराकर भारतीय पुरुष हॉकी के क्वार्टर फाइनल में, अतनु दास ने ओलंपिक चैंपियन को हराया, पीवी सिंधू भी जीती
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3- 1 से हरा दिया। भारत के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को हराकर साबित कर दिया कि वो यहां मेडल जीतने के प्रबल दावेदार हैं। भारत की ओर से गोल वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने किए। अर्जेंटीना के लिये एकमात्र गोल मेइको केसेला ने 48वें मिनट में किया। इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने मेडल की आस को बनाए रखा है। ओलंपिक में भारत को आखिरी बार मेडल 1980 के ओलंपिक में मिला था। ओलंपिक में भारतीय हॉकी के नाम अब तक 11 मेडल हैं। इसमें 8 गोल्ड मेडल है।
सिंधू ने सीधे सेटों में हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
भारत की पीवी सिंधू बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। सिंधु की यह लगातार तीसरी जीत है। सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 41 मिनट चले मुकाबले में मिया को 21-15, 21-13 से हराया। डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था।
दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधू का सामना क्वार्टर फाइनल में जापान की चौथी चरीय अकाने यामागुची और कोरिया की 12वीं वरीय किम गुएन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। अब अगर सिंधु दो मैच और जीत जाती है तो उनके नाम पदक पक्का हो जाएगा। सिंधु ने अबतक जितने भी मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। बता दें कि सिंधु ने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने का कमाल किया था।
अतनु दास ने जीता मुकाबला
उधर, भारत के तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में अपना मुकाबला जीत लिया। उन्होंने साउथ कोरिया के ओह जिनहेक को हराकर ये मुकाबला जीता। इस जीत के साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले तीरंदाज अतनु दास पुरुष वर्ग में में व्यक्तिगत स्पर्धा में चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से हराकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया था। अतनु ने यह मुकाबला 27-26, 27-28, 28-26, 27-28 और 28-26 से जीता। इसके बाद अतनु दास और साउथ कोरियन ओह के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। पांचवें सेट तक दोनों का स्कोर 5-5 रहा है। चौथे सेट में अतनु ने 27-22 से जीत हासिल की। वहीं पांचवें सेट में स्कोर 28-28 से बराबर है। शूट ऑफ में ओह जिनहेक ने नौ का स्कोर हासिल किया। वहीं अतनु दास ने 10 के साथ उसका जवाब दिया और ओलिंपियन चैंपियन को मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।