अब छह फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज का होगा मुकाबला, देखें दोनों देशों की टीम, देखें मैच का शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ घरेलू सरजमीं पर है। आगामी श्रृंखलाओं के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ घरेलू सरजमीं पर है। आगामी श्रृंखलाओं के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। वनडे प्रारूप में भी भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई। उनके साथ ही कई अन्य क्रिकेटर भी देश के लिए वापसी करने में कामयाब हुए हैं। इस लिस्ट में चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम सबसे प्रमुख है। देश में कोविड-19 संक्रमण के बीच खेले जाने वाले इस सीरीज में सख्त प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा और दोनों टीमों के खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे। भारतीय टीम का अफ्रीका दौरा अच्छा नहीं रहा और टीम को टेस्ट वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम साल की पहली जीत दर्ज करके सीरीज का आगाज करना चाहेगी।टीम इंडिया के संभावित सदस्यों की घोषणा के बाद कैरेबियाई टीम ने भी वनडे श्रृंखला के लिए अपनी संभावित टीम का ऐलान कर दिया है। इससे पहले भारत टी-20 टीम का भी ऐलान कर चुका है। भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए 34 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को कैरेबियाई टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज केमार रोच, एनक्रुमाह बोनर और ब्रैंडन किंग की भी टीम में वापसी हुई है।
वनडे श्रृंखला के लिए कैरेबियाई टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमारह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर।
वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।
यहां खेली जाएंगी वनडे सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 9 फरवरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले इन मुकाबलों के स्थान अलग-अलग थे, लेकिन कोरोना के हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने एक ही जगह पर वनडे सीरीज आयोजित कराने का फैसला किया है। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।
यहां होगी टी20 सीरीज
वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। पहला टी-20 मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरा मैच 18 फरवरी और तीसरा मैच 20 फरवरी को होगा। सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। कोविड-19 की वजह से टी20 सीरीज भी एक ही स्टेडियम में खेली जाएगी।





