विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत और आस्ट्रेलिया तैयार, यहां देखें प्रसारण, जानिए मौसम का हाल, दोनों टीमों का स्क्वाड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से शुरू होने जा रहा है। ये मैच लंदन के ओवल में शुरू होगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार, दोपहर 3 बजे से होगी। टॉस 2:30 बजे होगा। 11 जून को मैच का आखिरी दिन होगा। इसके बाद 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के ज़रिए किया जाएगा। यहां आप मैच को हिंदी और इंग्लिश कॉमेंट्री के देख पाएंगे। वहीं दूरदर्शन पर फ्री में मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिये की जाएगी, जिससे आप मोबाइल फोन पर मैच लाइव मैच का लुत्फ उठा सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का हाल
पहले दिन यानी 7 जून, बुधवार को सिर्फ 1 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दूसरे दिन भी इसी तरह का मौसम रहेगा। हालांकि, आसमान में 25 प्रतिशत बादल रहेंगे। तीसरे दिन यानी 9 जून, शुक्रवार को भी एक प्रतिशत बारिश की संभावना है। 10 जून, शनिवार को बारिश की संभावना करीब 25 प्रतिशत हो जाएगी। वहीं मैच के पांचवें यानी आखिरी दिन 11 जून, रविवार दोपहर के आसपास सबसे ज़्यादा करीब 62 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। ऐसे में मैच के आखिरी दिन का खेल बारिश के चलते खराब हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो बाकी का मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जाएगा। बता दें कि रिजर्व डे वाले दिन भी 57 प्रतिशत बारिश की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेल गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 और इंडिया ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 29 मैच ड्रॉ हुए हैं और 1 टाई रहा है।
फाइनल के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव। स्टैंबाय खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नसीर, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर। स्टैंडबॉय खिलाड़ी- मिच मार्श, मैट रेनशॉ।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।