एसआरएचयू में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, डेफ ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता को दिया चार लाख का चेक
इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि 15 अगस्त 1947 का दिन बहुत ही खास है। यह वह दिन जिस दिन हमें आजादी मिली थी। हमें इस बात का गर्व और अभिमान हमेशा रहना चाहिए कि हमे यह आजादी हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बाद मिली है। अब यह हमारा कर्तव्य होना चाहिए कि हम अपने देश को अपनी कार्यकुशलता के दम पर आगे बढ़ाये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विश्वविद्यालय के छात्र शौर्य सैनी को चार लाख रूपये की धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया। इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता में मीनाक्षी और रिया नेगी प्रथम, आयुषी कुमारी, बबीता और दिव्या द्वितीय, सारिका पोखरियाल, अंशुल शर्मा और आयुषी भट्ट तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में तुषान कुमार प्रथम, निकिता मैथानी द्वितीय, कोमल मिश्रा तृतीय व सौम्या खन्ना को चतुर्थ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।