भारत में कोविड-19 के नए केस में बढ़ोत्तरी, उत्तराखंड में मौत से राहत
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, उत्तराखंड में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। बुधवार नौ मार्च की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 4575 नए केस मिले। इस दौरान 145 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 46962 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से इस अवधि में ठीक हुए लोगों की संख्या 7416 रही है। पिछले 24 घंटे में 1869103 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। अभी तक अब तक कुल 179339955 वैक्सीनेशन हो चुका है।पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में मंगलवार आठ मार्च को कोविड-19 के 3993 नए केस और 108 लोगों की मौत, सोमवार सात मार्च को कोरोना के 4362 नए केस और 66 लोगों की कोरोना से मौत, रविवार छह मार्च को कोविड-19 के 5476 नए केस और 158 लोगों की मौत, शनिवार पांच मार्च को कोविड-19 के 5921 नए मामले और 289 लोगों की मौत, शुक्रवार चार मार्च को कोविड 19 के 6396 नए केस और 201 लोगों की मौत, गुरुवार तीन मार्च को कोरोना के 6561 नए मामले और 142 लोगों की मौत हुई है। बुधवार दो मार्च को कोरोना के 7554 नए केस और 223 लोगों की मौत, मंगलवार एक मार्च को कोविड-19 के 6915 नए केस और 180 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमित हुए कम
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। नए संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी दर्जी की गई। साथ ही मौत से भी राहत है। मंगलवार आठ मार्च की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 नए संक्रमित मिले। इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई। एक दिन पहले सोमवार सात मार्च 40 नए संक्रमित मिले थे और एक मरीज की कोरोना से मौत हुई थी। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 786 केंद्रों में 11762 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.03.08 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7687 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 91694 हो गई है। इनमें से 87746 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 42 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 473 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7687 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 269 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.29 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 95.69 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।





