माता सरस्वती का पूजन कर पेन इंडिया स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ
देहरादून के डोईवाला में भारतीय नव संवत्सर के आगमन के शुभ अवसर पर पेन इंडिया स्कूल भानियावाला की ओर से संचालित सीएससी बल विद्यालय के नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारम्भ कर दिया गया है। सत्र के पहले दिन स्कूल में माँ सरस्वती व भगवान गणेश का पूजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बुधवार को पेन-इंडिया स्कूल भानियावाला में विधि विधान सहित हवन पूजन कर सरस्वती मां की उपासना करते हुए नवीन सत्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्कूल में बच्चों और उनके अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्कूलों में हवन पूजन भी कराया गया। जिसमें शिक्षकों बच्चों ने आहुति देकर नए सत्र के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने बताया कि विद्यालय में सीमित सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को भी निशुल्क व गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाती है। इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं व सहायिका रेखा व कई अभिभावक आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।