कार्यशाला में छात्र छात्राओं को आइटी क्षेत्र में बताई गई करियर की संभावनाएं
उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में विशिष्ट कौशल प्राप्त युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता मिल रही है। इन सभी संभावनाओं को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि छात्र छात्राओं को बेहतर विकल्प के तौर पर आईटी क्षेत्र की जानकारियां मिल सके। कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता आईटी एक्सपर्ट ललित सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को आईटी क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के विभिन्न क्षेत्रों जैसे 3D,2D एनीमेशन, वेब डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, यूआई एडं यूएक्स डिजाइनिंग इत्यादि पाठ्यक्रमों पूर्ण कर करियर में संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया की विभिन्न क्षेत्रों में डाटा संचार निर्माण एवं सेल्स के लिए प्रशिक्षित युवाओं की मांग किस तरह बढ़ती जा रही है। जया मेहरा ने छात्रों को आईटी के विभिन्न क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को चुनने के लिए प्रेरित किया। इन क्षेत्रो में वर्क फ्रॉम होम व फ्रीलांसिंग के अवसरों पर भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। उक्त विषय पर छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं को दूर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को आईटी क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध में जानकारी दी। बताया कि इस क्षेत्र का विकास बीसवीं शताब्दी से हुआ और 21वीं शताब्दी में सर्वाधिक तेजी से बढ़ते रोजगार क्षेत्र के रूप में इसे देखा जा रहा है। यह क्षेत्र एक बहुत विस्तृत क्षेत्र है। इसमें अपार संभावनाएं युवाओं के लिए देखी जा सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा सिंह ने किया। इसमें आशीष कुमार तथा अन्य कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।