उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया कमेटी की बैठक में चैनलों में डिबेट को लेकर गाइडलाइन तय, धार्मिक कट्टरता से किनारा, विकास के मुद्दों पर जोर
उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया कमेटी की बैठक में चैनलों में होने वाली डिबेट को लेकर पार्टी की ओर से गाइडलाइन तय की गई। साथ ही तय किया गया कि धार्मिक कट्टरता वाले बयान एवं बहसों से परहेज किया जाएगा।
उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया कमेटी की बैठक में चैनलों में होने वाली डिबेट को लेकर पार्टी की ओर से गाइडलाइन तय की गई। साथ ही तय किया गया कि धार्मिक कट्टरता वाले बयान एवं बहसों से परहेज किया जाएगा। विकास के मुद्दों और जनहित के सवालों को लेकर ही पार्टी की मीडिया कमेटी आगे बढ़ेगी। बैठक देहरादून में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रशासन एवं संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मीडिया कमेटी की बैठक मे उपस्थित प्रदेश प्रवक्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सम-सामयिक राजनैतिक विषयों के साथ पार्टी गाईड लाईन एवं अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया विभाग के निर्देशों के अनुरूप मीडिया के माध्यम से पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने के दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश मीडिया कमेटी के सदस्यों से रोस्टर प्रणाली अपनाते हुए आपसी सामंजस्य से मीडिया पैनलों में पार्टी का पक्ष रखने के लिए उपस्थित रहने के सुझाव दिए। साथ ही पार्टी संगठन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी प्रवक्ताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में संवेदनशील मामलों में पार्टी गाईड लाईन के अनुरूप प्रतिक्रिया व्यक्त की जाय। धार्मिक कट्टरता वाले बयान एवं बहसों से परहेज किया जाय। उन्होंने कहा कि मीडिया में पार्टी का पक्ष रखते हुए हमारा लक्ष्य केवल प्रदेश का विकास एवं जनहित के मुद्दे होने चाहिए। विभिन्न चैनलों द्वारा की जाने वाली डिवेट में पूरी तैयारी तथा तथ्यों के साथ पार्टी का पक्ष रखें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी द्वारा सदन में उठाये गये जनहित के मुद्दों से सम्बन्धित पूछे गये सवालों पर सरकार के असंतुष्ठ जवाब पर प्रश्न खडे किये जाएं। प्रदेश में बढती बेरोजगारी, मंहगाई, पलायन, बढती सडक दुर्घटनाओं, लचर स्वास्थ्य सेवायें, बदहाल शिक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दों को प्राथमिकता में रखा जाय। बजट, आबकारी, भूमाफिया व खनन माफिया का बढता बर्चस्व, भू कानून, सरकारी महकमों में हो रहे घोटालों तथा ट्रांस्फर-पोस्टिंग में हो रहे घोटालों व भाई-भतीजावाद, राशन कार्ड जैसे ज्वलंत मुद्दों को प्राथमिकता से मीडिया के सम्मुख उठाया जाय।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेश की चारधाम यात्रा की अव्यवस्था, आशा आंगनबाडी कार्यकत्रियों, संविदा कर्मचारियों के मामले उठाने के साथ साथ बैकडोर से हो रही अवैध भर्तियों को मीडिया में उजागर किया जाय। उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रवक्ताओं एवं पैनलिस्टों को स्पष्ट किया कि अपने वक्तव्य व बयानों में संयम व धैर्य का परिचय देते हुए पार्टी का पक्ष रखते समय पार्टी गाईड लाईन का कठोरता से पालन किया जाय तथा पार्टी लाईन से बाहर कोई बात न रखी जाय। वरिष्ठ नेताओं एवं प्रवक्ताओं से समन्वय रखते हुए अपनी बात रखी जाय तथा मीडिया डिवेटों में प्रवक्ताओं के अतिरिक्त पार्टी का पक्ष रखने के लिए कोई अन्य प्रतिभाग न करें।
बैठक में उपस्थित पार्टी प्रवक्ताओं ने मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्यकान्त धस्माना, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आर.पी. रतूडी, प्रवक्ता लखपत बुटोला, सूरत सिंह नेगी, सुजाता पॉल, अमरजीत सिंह, दिनेश गौड, दीप बोहरा, शिवा वर्मा, बलवीर सिंह रावत आदि उपस्थित थे।





