माकपा की बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्ष का लिया गया निर्णय

बैठक में पार्टी ने मलिन बस्तियों के नियमतीकरण की मांग की। साथ ही पार्टी ने फुटपाथ व्यवसायियों का उत्पीड़न रोकने तथा शहर के मध्य इनके लिऐ वैण्डर जोन स्थापित करने की मांग की गई। इस मौके पर देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर किए जा रहे कार्यों से लोगों की परेशानी पर भी चर्चा की गई। साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत जगह जगह कार्यदायी संस्था के अधूरे कार्य पूरा करने, नगर निगम क्षेत्र सफाई की समुचित व्यवस्था की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही नगर निगम देहरादून क्षेत्र में बन रहे निर्माधीन विभिन्न सीविरेज प्लान्टों से हो रहे जन असुविधाओं को दूर करने, ट्रान्सपोर्ट में परिवर्तन की आढ़ में स्थानीय लोगों को बेरोजगार न करने, लालपुल के आसपास बिन्दाल नदी में पड़े कूड़े पर रोक लगाने, कानून व्यवस्था को ठीक करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेल्फ हेल्प ग्रुपों की टेक होम राशन का बकाया भुगतान करने, प्रस्तावित बिजली के दरों बढ़ोतरी को वापस लेने, भूमाफियाओं की ओर से सरकारी एवं नीजि जमीनों पर किए गए कब्जे को खाली कराने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने, उद्योगों एवं कामकाजी स्थानों पर श्रम कानूनों का पालन कराने की मांग की गई। बैठक में जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित, प्रर्वेक्षक लेखराज, महानगर सचिव अनन्त आकाश, कृष्ण गुनियाल, भगवन्त सिंह पयाल, इन्द्रेश नौटियाल, रविन्द्र नौडियाल, सैदुल्लाह अंसारी, सतीश धौलाखण्डी, मामचन्द आदि ने विचार व्यक्त किये।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।