कमाई के मामले में बीसीसीआइ पर होती है छप्पर फाड़कर रुपयों की बरसात, कमाई जानकर आप हो जाएंगे हैरान

सबसे फिसड्डी श्रीलंका बोर्ड
पिछले साल की कमाई के आधार पर यदि आंकलन किया जाए तो दस देशों में सबसे फिसड्डी श्रीलंका बोर्ड है। उसका साल 2021 में कुल रेवन्यु करीब सौ करोड़ भारतीय रुपये रहा। वहीं, जिंबाब्वे की सालाना कमायी 113 करोड़ रही। विंडीज बोर्ड आठवें नंबर पर रहा और उसने साल 2021 में 116 करोड़ रुपये कमाए। तो न्यूजीलैंड इस मामले में इन देशों से कहीं आगे निकलते हुए साल भर में 210 करोड़ रुपये कमाने में सफल रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह दक्षिण अफ्रीका बोर्ड की साल 2021 में सालाना कमायी 485 करोड़ रुपये रही, लेकिन बांग्लादेश का इसी अवधि में 802 करोड़ रुपये कमाना हैरानी भरा रहा। यह बताता है कि बांग्लादेश की क्रिकेट आर्थिकी बाकी देशों से कितनी सशक्त है और वह चौथे नंबर पर काबिज पाकिस्तान (811 करोड़) से कुछ ही पीछे है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शीर्ष तीन देश
शीर्ष तीन देशों में बीसीसीआइ भले ही पहले नंबर पर है, लेकिन दूसरे नंबर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (2843 करोड़), इंग्लैंड तीसरे पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (2135 करोड़) की कमाई के साथ बीसीसीआइ से खासे पीछे हैं। वहीं, बीसीसीआइ साल 2021 में तीन हजार सात सौ तीस करोड़ का रिवेन्यू जुटाकर दस देशों में सबसे पहले नंबर पर रहा। अगर भारतीय क्रिकेट का हाल टी20 विश्व कप जैसा ही रहा और इंग्लैंड का दबदबा यूं ही बढ़ता रहा, तो हैरानी की बात नहीं होगी कि अगर ईसीबी की सालाना कमाई बीसीसीआई के और नजदीक पहुंच जाता है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।