ग्राफिक एरा में इंडक्शन प्रोग्राम में नए छात्रों को कामयाब पूर्व छात्रों ने दिए सफलता के मंत्र

कामयाब प्रोफेशनल्स बनकर कॉरपोरेटिव जगत में अपनी धाक जमाने वाले ग्राफिक एरा के पूर्व छात्रों ने नए छात्र-छात्राओं को सफलता के गुर सिखाए। यह पूर्व छात्र आज देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इंडक्शन प्रोग्राम में नए छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक्युटी नॉलेज पार्टनर के सीनियर डायरेक्टर व ग्लोबल हेड आफ बैंकिंग टेक्नोलॉजी समीर गोयल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कक्षा में सीखी गई शिक्षा और कौशल को उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप ढालकर करियर में ऊंचाइयां हासिल की जा सकती है। ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र रह चुके श्री समीर गोयल ने बताया कि टीमवर्क, प्रभावी संचार और वव्यावसायिक नैतिकता जैसे गुण उद्योग में लंबे समय तक सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र अरविंद जोशी ने कहा कि कॉर्पोरेट जीवन में सफलता केवल ज्ञान से नहीं बल्कि सही दृष्टिकोण और निरंतर सीखने की आदत से मिलती है। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति को एक अवसर मानें और अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने का साहस रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और कला को मंच देने के लिए एक टैलेंट फेस्ट का भी आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं की नृत्य और संगीत की शानदार झलकियां में कला के प्रति गहरा समर्पण झलक रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. साक्षी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में बीटेक के कोआर्डिनेटर डा. हिमांशु गोयल के साथ डा. राजेश पोखरियाल, मोहित कपूर अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।