रांची में हरियाणा के नूंह जैसी घटना, चेकिंग के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर पर चढ़ाया पिकअप वाहन, मौत
घटना मंगलवार की आधी रात के बाद करीब 3 बजे की बताई जा रही है। रात 2 बजे के करीब महिला दारोगा को सूचना मिली थी कि जानवरों से लदा एक पिकअप वाहन उनके इलाके से जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान वह पिकअप वाहन रुकवा रही थीं। तभी वो उन्हें कुचलते हुए निकल गया। उनके साथ दो और सिपाही भी थे। घटना के बाद पुलिस पिकअप वाहन का पीछा करने लगी। इस दौरान वाहन आगे जाकर पलट गई। पुलिस ने ड्राइवर समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है। महिला पुलिसकर्मी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट किया है कि आज रांची के तुपुदाना थाने में पदस्थापित दारोगा संध्या टोपनो के ऊपर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चढ़ाए जाने से उनकी मृत्यु हो गई। यह एक सुनियोजित साजिश लग रही है। प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाएं। संध्या जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। विनम्र श्रद्धांजलि। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि इससे पूर्व हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक डीएसपी को मंगलवार को उस समय एक ट्रक ने कुचल दिया, जब उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया। डीएसपी की मौत के कुछ घंटे बाद पुलिस ने कहा कि पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल एक व्यक्ति को एक मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान ट्रक क्लीनर के तौर पर की गई है।गिरफ्तार ट्रक क्लीनर के खिलाफ उक्त मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल ड्राइवर की तलाश जारी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।