पहलगाम में 39 सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, छह जवानों की मौत, कई जवान घायल

हादसे के बाद से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये बस चंदनवाड़ी से पहलगाम की तरफ जा रही थी। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बस में 39 जवान सवार थे। इनमें आईटीबीपी 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटनास्थल के लिए आईटीबीपी के कमांडोज पहुंच गए हैं। ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके। गहरी खाई में गिरने के बाद बस के परखचे उड़ गए। घायलों को तुरंत परहल्गाम के अस्पताल में ले जाया गया और बताया गया है कि ज्यादातर जवानों के सर में चोट आई है। बताया जा रहा है कि कुछ की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हे एयर लिफ्ट किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रारंभिक तौर पर अभी तक छह जवानों की मौत की पुष्टि हुई है। जब बस खाई में गिरी तो बस नदी में जाकर रुकी। इससे आशंका जताई जा रही है कि कुछ जवान पानी में भी बह सकते हैं हैं। हादसा इतना भयानक था की बस का बुरा हाल हो गया और कई जवान घायल हुए। गंभीर घायलों को श्रीनगर के सेना अस्पताल में एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।